पलामू संत मरियम स्कूल के तीनों शाखा में तिरंगा शान से लहराया गया,आजादी ख़ैरात में नहीं लहू के कीमत पर हासिल है-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर डाल्टेनगंज में स्वतंत्रता के 77वीं सालगिरह पर संत मरियम विद्यालय के तीनों शाखा में तिरंगा को फ़हराया गया। तिरंगे की सलामी व राष्ट्रगान से नवाजे स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित किये। ध्वजारोहण में उपस्थित बच्चों शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित किया और आज़ादी की मतलब समझाया गया। वहीं संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि हमारा देश भारत वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करता है जिसका दुष्परिणाम भारतवर्ष पर हमेशा कोई न कोई हमला किया और शासक बन बैठा। अंतिम शासन अंग्रेजों की रही जो लगभग 2 सौ साल तक भारतीयों को गुलाम बनाये रखा। अंग्रेजी हुकूमत में कभी सूर्यास्त नहीं हुआ भारत को लूटते रहे हम मूकदर्शक बन देखते रहे। गोरों के राज में शोषण जुर्म अत्याचार लूट ,खसोट ,दमन जब हल्फ़ा मारने लगा हक अधिकार छीन गया सांस लेना दूभर हो गया तब भारतीय नौजवान ग़फ़लत के नींद से जागा। लेखक कवि,बुद्धिजीवी,मजदूर किसान संत महंत औरत मर्द सभी जाति धर्म सम्प्रदाय स्वाधीनता के मुहिम में जुटे और हम भारतीय गोरों को सात समंदर टापू पार करने में कामयाब हुए। नब्बे साल के बाद हम लहु के क़ीमत पर सन सैंतालीस में 15 अगस्त को आज़ाद हो गए। जिसका वर्षगांठ आज हम सभी तिरंगे लहराकर बड़े ही हर्षोल्लास से आजादी का जश्न मना रहे हैं। आज़ादी की लड़ाई में सबों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई जिसमें शहीद ए आज़म के कुर्बानी, गांधी के बलिदान, अंबेडकर के त्याग, भारतेंदु, मैथिली शरन, दिनकर, प्रेमचंद के कलम, लोकगायकों के ज़बान को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। आज हम सबों को संकल्प लेने का दिन है कि इस आज़ादी को अपनी जान देकर भी अक्षुण्ण बनाये रखेंगें और लोकतंत्र संविधान की हिफ़ाजत करेंगे। ताकि विविधता में एकता लिए विशाल महाद्वीप एकता अखण्डता समता बन्धुता के सूत्र में बंधा रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें