कुराईन पतरा मुखिया पूनम देवी ने किया झंडो तोलन, पंचायत अंतर्गत ढे़ला निवासी स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों को किया गया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत कुराईन पतरा पंचायत की मुखिया पुनम देवी द्वारा पंचायत सचिवालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का झंडोतोलन किया गया। वहीं मुखिया पूनम देवी ने झंडोतोलन के बाद अपने संबोधन में गत एक वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए कहा कि हमने पंचायत में सरकार द्वारा उपलब्ध राशि मे से सबसे अधिक विद्यालय के मूलभूत सुविधा व शिक्षा पर खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास का मूलभूत आधार स्तम्भ है हमें पंचायत के द्वारा जो दायित्व व जिम्मेवारी मिली है। उसका निर्वहन मैं ईमानदारी पूर्वक कर रही हूँ पंचायत की देवतुल्य जनता के लिए मेरा घर के द्वार सदैव खुला है। झंडोतोलन के पश्चात मुखिया पुनम देवी ने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा ब्रिटिश सरकार द्वारा कारावास की सजा काट चुके।
स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों ढ़ेला गांव निवासी कुलदीप सहाय के पौत्र तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन एवं ढ़ेला निवासी केदार लाल की पुत्रवधु मीणा देवी को सम्मानित किया गया।स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों को सम्मानित करते हुए मुखिया ने कहा कि यह मेरे पंचायत के लिए गौरव की बात है जहां वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की समाधि स्थल है।
वहीं देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली रही है हम उनके वंशजो को नमन वंदन करते हैं।
मौके पर कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्या अंजना सिंह, उपमुखिया अनुज कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर साव, पंचायत सचिव प्रदीप राम, रोजगार सेवक नरेंद्र मिश्रा।
सभी वार्ड सदस्य, पंकज मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, अनिल यादव, अखिलेश साव, अनुग्रह सिंह, बसंत सिंह, कामख्या सिंह, सरजू साव जेएसएलपीएस की दीदी बहनों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।