सरकार कभी हेलमेट के नाम कभी प्रदूषण के नाम पर लगातार आम पब्लिक से टैक्स वसूल करने के लिए चालान काट रही है सड़क में गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढा में ही सड़क है-रुचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया ने आज चैनपुर प्रखंड अंतर्गत सेमरा, कुदागा अकड़ाही एवं पनेरीबांध में जनसंपर्क कर लोगों से मिलें। वहीं उन्होंने उनकी जन समस्याओं से अवगत हुआ ग्राम सेमरा जाते समय मार्ग में ही देखा कि चैनपुर थाना के बाद से लगातार सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई पड़ रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे सड़क में गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढा में ही सड़क है। साथ हीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों माननीय भाजपा के सांसद बिडी राम, विधायक आलोक चौरसिया को इसकी कोई चिंता नहीं है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और लोगों का जान भी जा सकता है।
सरकार भी कभी हेलमेट के नाम पर कभी गाड़ी के प्रदूषण के नाम पर लगातार आम पब्लिक से टैक्स वसूल करने के लिए चालान काट रही है लेकिन यातायात सुविधा कैसे सुदृढ़ हो इसके लिए अच्छी क्वालिटी के सड़क बनाने के लिए कोई ध्यान नहीं है।
वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामींणो ने कहा की हम सभी के गांवों में कभी भी स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया नजर नहीं आते हैं आने वाले समय में हम सब जनता मिलकर उनको अच्छी तरह से सबक सिखाएंगे।
मौके पर राजू पांडे, संतोष पांडे, पप्पू पांडे, बसंत पांडे, श्रवण राम शिक्षक, विष्णु कुमार, ब्रह्मदेव राम शिक्षक, रोशन पांडे, दिनेश राम सहित दर्जनों लोगों ने इस जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।