पलामू जनता शिवरात्री कॉलेज के कुछ शिक्षक अपनी मर्यादा ना भूले-अभिषेक राज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर जनता शिवरात्रि महाविधालय के कुछ शिक्षकों का बरताव छात्रों के प्रति लगातार चर्चा मे है। आये दिन छात्र-छात्राओं से अभद्रा भाषा का प्रयोग शिक्षकों को शोभा नहीं देती। आज आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की जेएस कॉलेज मे कुछ शिक्षक गुरु-शिष्य की गरिमा को धूमिल कर रहे है। आए दिन उनके मुह से कक्षा मे ही अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया जाता है जो की निंदनीय है। कुछ शिक्षक आवाज़ उठाने पर कॉलेज मे गुट बनाकर छात्रों के साथ हाथापाई भी करना शुरू कर दिए है यह महाविद्यालय के नाम को धूमिल करता है।
पूर्व मे अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू ने महाविद्यालय के प्राचार्य आर. एन सिंह को भी इस मामले मे अवगत कराया था मगर कोई कार्यवाही उनके विरुद्ध नहीं हुई जिससे उनका महोबल और उफान पर है।
वहीं नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडलिय को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है और जल्द मामले को संज्ञान मे लेते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया की कॉलेज प्रबंधन को जल्द इस मामले मे पत्र भेजकर जवाब मांगा जायेगा। अगर विश्वविद्यालय कोई कार्यवाही नहीं करती है तो मै राजभवन को पत्र के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग करूँगा।