पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने जिला खनन टास्क फोर्स का किए बैठक पदाधिकारीयों को दिए कई निर्देश।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी सीओ व थाना प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहन एवं उनके मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही थाना प्रभारी को अवैध खनन और भंडारण के मामलों में प्राथमिक दर्ज करने की बात कही। उन्होंने हरिहरगंज थाना प्रभारी को अवैध रोकथाम को लेकर विशेष चौकसी बरतने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बगैर रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर का संचालन कर रहे वाहन मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने एमभीआई को पूरी तन्मयता के साथ वाहनों की जांच करने हेतु निर्देशित किया।
मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीओ समेत सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।