पलामू प्रशासन ने तरहसी में हुए धर्म परिवर्तन मामले को गहनता से कर रही है जांच दोषी पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई-रुद्र शुक्ला।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव में धर्म परिवर्तन कर एक महिला को रखने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका विरोध चारो तरफ से हो रही है साथ हीं पलामू प्रशासन ने तरहसी में हुए धर्म परिवर्तन मामले को गहनता से जांच कर रही है। वहीं पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी गुरहा ग्राम निवासी मोहम्मद साजिद ने छतीसगढ़ अम्बिकापुर से आकांक्षा मिश्रा को अपहरण कर गलत तरीके से अपने घर गुरहा ले आया है। साथ हीं उससे झूठी शादी करने और उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करना और नाम बदल कर गलत तरीके से अपने साथ रखना चाहता था जो गलत है।
छतीसगढ़ से आकांक्षा मिश्रा के परिजन भी उसे वापस ले जाने के लिए पलामू आए हुए हैं। युवा नेता रुद्र शुक्ला ने कहा कि पांकी विधानसभा मे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा नही लगने देंगे। साथ हीं श्री शुक्ला ने कहा कि आकांक्षा मिश्रा को उसको घर भेजने के लिए पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन मैडम से बात किया गया है साथ ही दोषियों पर त्वरित करवाई करने की मांग भी किए हैं।
युवा नेता ने कहा कि धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसे मामलों को पांकी विधानसभा मे नही पनपने देंगे इस तरह की घटनाएं फिर कभी ना हो इसके लिये सख्ती से दोषियों पर कार्रवाई की जाए। पलामू प्रशासन ने तरहसी में हुए धर्म परिवर्तन मामले को गहनता से कर रही है जांच दोषी पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई।
प्रशासन द्वारा पलामू से आकांक्षा मिश्रा को उसके पिता और पति के साथ छतीसगढ़ उसके घर सुरक्षित भेजा जाए।