पलामू वासिंयो को “चार धाम की यात्रा” वातानुकूलित बस से अब आधे दाम में कराई जाएगी।

पलामू न्यूज Live//पलामू-मेदिनीनगर शहर की टूर एण्ड ट्रैवल कंपनी घूमानेवाला डॉट कॉम की तरफ से एक बार फिर “चार धाम की यात्रा” कराई जा रही है। वो भी मात्र 14 हजार रुपए में रहना,खाना पीना सहित वातानुकूलित बस के द्वारा बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री। यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, बासुकी ताल झील, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गौरी कुंड, भैरव नाथ मंदिर, रुद्र गुफा इत्यादि एवं भी कई दार्शनिक स्थानों के दर्शन कराई जाएगी वहीं वापसी में दिल्ली, आगरा, मथुरा, बृंदावन भी घुमाई जाएगी।
गाड़ी 14 मई दिन रविवार को पलामू के शहर थाना रोड मेदिनीनगर डाल्टनगंज से खुलेगी। इस बार कंपनी अपने यात्रियों को एक बहुत ही सुनहरा ऑफर दे रही है जी हां यात्रियों में सबसे बुजुर्ग दंपति को आधे दाम में यात्रा कराई जायेगी।
वहीं नवविवाहित जोड़े को भी तीन हजार रुपए तक का छूट दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है सीट बुकिंग के लिए कंपनी के हेड उज्जवल सिन्हा से संपर्क कर सकते हैं। उनका संपर्क नम्बर 7004987985, 8409578193 है टिकट 12 मई तक ही दिया जाएगा।
बताते चले की पिछले साल कंपनी की तरफ से देवघर की यात्रा कराई गई थी और इस बार फिर सावन के महीने में देवघर की यात्रा कराई जायेगी। वो भी मात्र 21 सौ रुपए में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के हेड उज्जवल सिन्हा से संपर्क कर सकते हैं।