पलामू जुरू निवासी पांच माह के प्रग्नेंट एवं तिन बच्चों की मां की हाईवा के चपेट मे आने से मौके पर मौत।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत जुरू पंचायत के जुरू निवासी बसंती देवी उम्र 38 वर्ष पती कमेश साव की आज सुबह हाईवा की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गई। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल 2022 कि सुबह करीब साढ़े सात बजे के लगभग नित्य दिन की तरह बसंती देवी अपने तिन बच्चों को स्कूटी पर बैठा कर जमुने माता द्रौपदी गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल मे पहुंचा कर वापस घर जुरू लौट रही थी। इसी बीच जमुने वीर कुंवर एवं शिव मंदिर के आस-पास एक हाईवा JH 03N2884 कि चपेट मे आने से महिला की मौके पर मौत हो गई मृतक महिला के पति कमेश साव सिंगरौली मे मज़दूरी का कार्य करते हैं मृतक बसंती देवी पांच माह से प्रेग्नेंट भी थी उसके पहले से तिन बच्चे भी हैं दो लड़के एवं एक लड़की है। सबसे बड़े पुत्र 9वां क्लास मे पढ़ने वाला 14 वर्ष का लक्की उससे छोटी लड़की कृति है जो 7 वर्ष की है और तिसरा क्लास मे पढ़ती है सबसे छोटा पुत्र शिवशक्ति है जो दुसरा क्लास मे पढता है। वहीं महिला को कुचलने के बाद हाईवा चालक हाईवा लगा कर मौके से फरार हो गया आंनलाईन सर्च करने पर हाईवा जयशंकर प्रसाद गुप्ता के नाम सो कर रहा है। जमुने शिव मंदिर के आस-पास स्कूटी सवार एक महिला की रोड ऐक्सिडेंट मे मौत की खबर आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गई खबर सुनकर जुरू गांव के भी कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे और वहां आकर देखा तो पाया गया कि मृतक महिला जुरू गांव निवासी बसंती देवी 38 वर्ष पति कमेश साव के रूप मे पहचानी गई। फोन के माध्यम से सुचना पाकर घटनास्थल पर जुरू गांव निवासी दर्जनों लोग पहुंचे और मेदिनीनगर पांकी मुख्य पथ को जाम कर दिया दो घंटे तक भारी जाम के बाद मेदिनीनगर प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और दोषी हाईवा मालिक एवं चालक पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही सदर सीओ जेके मिश्रा,सदर BDO अमिताभ भगत एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और उचित सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और जाम को हटवाया। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर छात्र नेता अभिषेक मिश्रा,मुखिया अरविंद कुमार राम,नीलाम्बर पीताम्बर पुर पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी वीणा सिंह,समाज सेवी अनुप कुमार जायसवाल,अनुपम सिंह,तेजू साव,अनुज जायसवाल,सुशील तिवारी,अरविंद शुक्ला एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

YouTube, Facebook, Twitter, Instagram

Website-palamunewslive.com

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें