नीलाम्बर पीताम्बर पुर मे शोकसभा का किया गया आयोजन,नावा बाजार सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय लाल जी यादव को दी गई श्रद्धांजलि।

पलामू-मेदिनीनगर नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय लालजी यादव की मौत पर नीलाम्बर पिताम्बर पुर के एआईडी भवन मे शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भावभीनी श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी रंजन यादव ने कहा कि स्वर्गीय लालजी यादव एक कर्मठ और ईमानदार अधिकारी थे उनकी मौत आत्महत्या नहीं बल्कि एक साजिश हत्या है। पुलिस विभाग में अब ईमानदार पदाधिकारियों की पूछ नहीं है ऐसे लोग प्रताड़ित किए जाते हैं कमलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय यादव अपने विभाग के उच्च अधिकारियों के नाजायज मांगों से परेशान थे और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वहीं अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार इस मामले को सीबीआई से जांच कराएं दोषी पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक पलामू और डीटीओ अनवर हुसैन पर विभागीय कार्रवाई की जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने आश्रित परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की अधिकतर वक्ताओं ने पलामू एसपी को जमकर कोसा मौके पर राजेंद्र यादव कामता प्रसाद यादव नीलकंठ गिरी ओम प्रकाश शुक्ला छोटे लाल सोनी सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
पलामू न्यूज Live
नीलाम्बर पीताम्बर पुर से सुमित कु पाण्डेय की रिपोर्ट
किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें
झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें।
मो.नंo 9608122844,8084737109