गढ़वा-भंडरीया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी के द्वारा छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया।

गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया के मदगड़ी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी विक्रांत सिंह उर्फ कमलेश सिंह के द्वारा मदगड़ी साधु कुटी से प्रारंभ करते हुए प्रत्येक छठ घाट में पूजा सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही समाजसेवी मानदेव सिंह, जगदीश सिंह, दुर्गाराम, विनोद गुप्ता, किसान राम, राजेंद्र सिंह, सुनील कुशवाहा, उपेंद्र तिवारी, राहुल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, रंजीत ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, सुरेश गुप्ता, उमेश राम आदि के द्वारा सामग्री वितरण करने में सहयोग किया गया। आगे बताते चलें कि आने वाले समय में मुखिया प्रत्याशी के द्वारा प्रत्येक जनता को समाज सेवा का परिचय देते हुए हर समस्या का समाधान का निराकरण करें तो समाज भी विकसीत होगा और गांव की भी विकास होगा हर पंचायत मेे विकास ही विकास नजर आएगा।
मुखिया प्रत्याशी के द्वारा हर छठ व्रतियों से रूबरू होकर बात किए एवं हालचाल जाना ऐसे में समाज के प्रति चाहे छठ पर्व हो या कोई अन्य त्योहार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए प्रत्येक प्रत्याशी को समाज सेवा करने की अति आवश्यकता है इस तरह से समाज सेवा करें तो कोई भी गरीब परिवार अपने आस्था का त्योहार मना सकता है।
भावी मुखिया प्रत्याशी विक्रांत सिंह उर्फ कमलेश सिंह के काफिला लगभग 50 की संख्या में सामग्री वितरण करने में सहयोग किया गया।