पलामू एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी पर हो रहे जुल्म के खिलाफ भीम आर्मी के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाला गया।

पलामू-मेदिनीनगर आज मेदिनीनगर अंबेडकर पार्क होते हुए कचहरी से समाहरणालय तक भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकालकर दबे कुचले लोगों के उपर हो रहे जुल्म अत्याचार आदि विषयों पर उपायुक्त पलामू को ज्ञापन सौंपा। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने माबलिंचिंग ,बलात्कार, हत्या,मंदिर-मस्जिद जैसी घटनाओं को रोक लगाने हेतु मांग की है केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए लोगों ने बताया यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो संवैधानिक तरीके से सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो चंद्रशेखर आजाद रावण को भी झारखंड प्रदेश में उतारेंगे देश और राज्य में हमारी मां बहनों सुरक्षित नहीं है इन सारी बातों को उपायुक्त पलामू को संज्ञान में दिया गया। पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि हम बहुत जल्द इस विषय पर विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे और इस पर रोक लगाई जाएगी। मौके पर उपस्थित नागमणि रजक, रामकुमार रवि,शशी रंजन भारती,अभिषेक कुमार रवि, बिरेंद्र राना,मो०गुलशन,रामाशीष,सीतारामदास,मोती अंसारी,अजीज मियां एवं पलामू जिला भीम आर्मी कमेटी।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
पाटन किशुनपुर से रामाशीष की रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें