समाजसेवी रामदास साहू के पुत्र अनिल साहू पदुमा मे नवयुवक मिल्लते इस्लामीया कमेटी को जर्सी और पगड़ी पहना कर स्वागत किया।

PALAMU- पदुमा नवयुवक मिल्लते इस्लामिया कमेटी पदुमा पुराना बाजार चौक पर कमेटी के द्वारा समाजसेवी अनील साहू को सम्मानित किया गया।मुहर्रम के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी अनील साहू के द्वारा कमेटी के सदस्यों को टी शर्ट व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं कमेटी के सदस्यों नें श्री साहू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान श्री साहू को पगड़ी पोशी व गंडा़सा देकर अभिनंदन किया गया।इसके पूर्व श्री साहू ने तजिये के साथ चल रहे जत्था का स्वागत करते हुए मुहर्रम की हार्दिक शुभकामनाएं दी।वहीं कोविड के कारण सरकारी गाइडलाइन के तहत मुहर्रम मना रहे लोगों को बधाई देते हुए कहा की अभी हमें कोविड के दौर में सतर्क रहनें की आवश्यकता है। श्री साहू ने कहा कि हमें जहां बुलाया जाएगा वहां मौजूद रहुंगा किसी जाति धर्म से हमें बैर नहीं है हम मानव है मानवता का फर्ज निभाउंगा। मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश संगठन मंत्री नवीन तिवारी, अवधेश साहू,कमेटी के मोजीब अहमद,अल्लाउद्दीन मियां कारु,शकील मियां,सद्दाब अहमद,इनामूल हक,मो कयूम,तसलीम अंसारी,अनारुल मियां,बबन, सद्दाम हुसैन,नाजीम अहमद,अफजल आलम,इरशाद आलम,शौकत अंसारी,सहित कई सदस्य मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

मोबाइल नंबर- 9608122844

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें