नीलाम्बर-पीताम्बर पुर के सिताडीह मे आईसा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर बैठक किया।

पलामू-नीलाम्बर-पितांबर पुर के सिताडीह मे ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आइसा ने छात्र युवाओं के साथ बैठक किया।बैठक में मुख्यरूप से आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ उपस्थित थे त्रिलोकी नाथ ने कहा कि आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने 15 अगस्त से बेहतर शिक्षा स्वास्थ और रोजगार को लेकर राज्य स्तरीय छात्र युवाओं का अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत पांकी में 28अगस्त को छात्र युवाओं का कन्वेंशन किया जाएगा। बैठक मे उपस्थित प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 कोरोड़ रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई लेकिन जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है. तब से लगातार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौप रही हैं रोजगार सृजन करने वाले रेलवे,बैंक एलआईसी कोयला खदानों, हवाई अड्डा सहित तमाम संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है जिस से लगातार बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है जिससे युवा हताश और परेशान है।लचर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था ने देश को और झकझोर दिया है गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की नीति नई शिक्षा नीति लाकर शिक्षा को बाजारीकरण पर जोर दिया है जिससे गरीब छात्रों को पढ़ना मुश्किल होगा उच्च शिक्षा में लगातार छात्रवृत्ति कटौती की जा रही है जिससे गरीब छात्रों को पढ़ना मुश्किल हो रहा हैं। दुसरी तरफ राज्य सरकार ने भी रोजगर शिक्षा और स्वस्थ्य को बेहतर करने की बात कही थीं परंतु राज्य सरकार भी अपनी वादा को भुल गया मोदी हेमंत की जोड़ी में लागातार मजदूर किसान छात्र महिलाएं सड़कों पर हैं और सरकार तानाशाही रेवैया अपनाई हुई हैं।मौकेे पर  छात्र छात्राएंं सोनू कुमार,योगेंद्र,अजीत, विकाश,पुजा कुमारी,रंजनी कुमारी, ममता कुमारी,विधावंती कुमारी, रोहित कुमार, संदीप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।https://youtu.be/0YQUWVuGT9U

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

9608122844

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें