पलामू पांकी राहेवीर शिव मंदिर के उपर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बद हुआ क्षतिग्रस्त अभी तक किसी ने नहीं लिया इसका जायजा।

पांकी राहेवीर शिव मंदिर के गुम्बद पर गिरी बिजली, मंदिर का गुम्बद हुआ क्षतिग्रस्त किसी ने नहीं लिया अभी तक इसका जाएगा। पलामू-पांकी के राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर पे 3 से 4 महीना पहले तेज आंधी पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही मंदिर पर ठनका गिरने से मंदिर का पुजारी दहस्त में आ गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय बिजली गिरी उस समय मंदिर का पुजारी सुशील पंडित वहीं पर उपस्थित थे जिससे वो बाल-बाल बचे। आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसा लगा मानो गांव में बम फटा है जब लोगों ने देखा कि मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरी है तो ग्रामीणों ने मंदिर मे जा कर पुजारी को देखा तो पाया कि वो सही सलामत है लेकिन डर से दहस्त मे हैं। वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा पहाड़ के चारों तरफ से अतिक्रमण किया जा रहा है साथ ही मेन रोड से राहेवीर पहाड़ी मंदिर पर पहुंचने के लिए सही से रास्ता नहीं है और पहाड़ पर लगाए गए फूल–पौधे व पेड़ को असामाजिक तत्वों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है।आपको बता दें कि पांकी करपुरी ठाकुर चौक से महज एक किलोमीटर दूर लोहरसी रोड के बाई ओर राहेवीर पहाड़ी पर स्थित भगवान भोलेनाथ का मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर है। जहां मंदिर तक जाने के लिए लगभग 300 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भगवान भोलेनाथ का दर्शन होता है मंदिर का निर्माण कुछ ही वर्ष पहले कुछ महान हस्तियों द्वारा कराया गया था। मंदिर का निर्माण कार्य साउथ के कलाकारों द्वारा किया गया था प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अद्भुत मंदिर जो झारखंड के गिने-चुने मंदिरों मे सामिल है। बावजूद आज तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा इस मंदिर का चार दिवारी तक नही किया गया है ना ही मंदिर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया जो कि बेहद अफसोस की बात है।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

पांकी से गौतम राय का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें