पलामू मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं परशुराम सेना कि आक्सीजन बैंक की शुरुआत।

मानव सेवा की भावना से कार्य करने को आतुर परशुराम सेना,कि ऑक्सजिन बैंक की शुरुआत मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी मानवीय मूल्यों के रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है।उक्त बातें मंगलवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के द्वारा आक्सीजन बैंक के उद्घाटन समारोह में कहा गया।इसके पूर्व अवकाश प्राप्त अवर निरिक्षक पंडित रमेश तिवारी ने चाणक्य अवतरण दिवस की पूजा अर्चना कर आक्सीजन बैंक का उद्घाटन किया।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादे समारोह में आक्सीजन बैंक को समाज के लिए समर्पित किया गया।इस क्रम में बताया गया की कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों तक आक्सीजन पहुँचाने के लिए चर्चा में आऐ युवा वाहिनी के मेदिनीनगर ईकाई के संरक्षक बिकू तिवारी व सेना के स्वास्थ्य ईकाई संरक्षक छोटू त्रिपाठी के संरक्षण में आक्सीजन बैंक को क्रियान्वित किया जाएगा।इनके सहयोग में रवि शर्मा,किशोर दूबे,शशि राय,विकास तिवारी,चंदन तिवारी,विकास दूबे,आशुतोष तिवारी,अजीत त्रिपाठी,मनीष तिवारी,राहुल चौबे, की मुख्य भूमिका रहेगी।सेना के द्वारा यह सूविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।सेना जीवनपयोगी अन्य स्वास्थ्य सुविधा भी समाज को उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।बहुत ही जल्द इसका स्वरुप सामने आएगा।सेना द्वारा इस संबंध में 8252780967,9471523900,6206842293,7903414995 9430128726,7004809457,6200439811,9162794648,6201238564,6206389074 व 6204593566 मोबाइल नंबर जारी किया गया है।आज उदघाटन समारोह में प्रदेश संरक्षक पंडित अमन सिंह,नवीन तिवारी,मुकेश तिवारी,घनश्याम तिवारी शांडिल्य, अमित तिवारी,रवि शर्मा,शशी राय,विकास तिवारी,भास्कर दूबे,अमरनाथ पांडेय,किशोर दूबे,आशुतोष तिवारी,राहुल चौबे,रमेश पांडेय, ब्रजकिशोर तिवारी,दीपक गिरी व रौशन तिवारी शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो पलामू न्यूज Live , SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें