पलामू सदर अनुमंडल प्रशासन ने पांच दुकानों को किया सील एक को नोटिस जारी एक से फाईन लिया और सवेरा कपड़ा दुकान को सील किया। सदर एसडीओ राजेश कुमार

पलामू: प्रशासन ने पांच दुकानों को किया सील। मेदिनीनगर में सवेरा कपड़ा दुकान के संचालक से पूछताछ करते सदर एसडीओ राजेश कुमार साह।
मेदिनीनगर (पलामू): स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के उल्लघंन के मामले में सोमवार को मुख्य बाजार क्षेत्र की पांच दुकानों को सील किया गया है। वहाँ एक दुकान को नोटिस प्रेषित कर अधिसूचना तलब किया गया है। सूचना के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह को सूचना मिली थी कि मुख्य बाजार क्षेत्र में कई प्रतिबंधित गोदाम खुले हुए हैं। यहां बाहर से मशीन गिराकर दुकानदारी की जा रही है। इसी आलोक में सदर एसडीओ ने औचक निरीक्षण में गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में चूड़ी मैचिग, सवेरा कपड़ा दुकान, अमोली ब्यूटी पार्लर एंड मैचिग सेंटर, अमित रेडीमेड व साड़ी और मैचिग सेंटर वहीं जय कुमार पांडे मेकअप स्टोर को नोटिस दिया गया है। इसी तरह मेघा ड्रेस को 1500 रुपए में भी लिया गया। बता दे कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर गई दुकानों को प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया है। इसके बाद भी दुकानदार कोई ना कोई रास्ता निकालकर सामानों की बिक्री करने में लग जाते है। इधर, कई दुकानदारों ने बताया कि शादी-ब्याह का मौसम होने के कारण उनके द्वारा लाक डाउन से पहले लगन का माल मंगा लिया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में अब डिजायन के पुराने हो जाने के कारण अगले साल इसे बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दुकानदारों का लाखों का नुकसान तय है। कई दुकानदारों ने बताया कि शादी-ब्याह का मौसम होने के कारण उनके द्वारा लाक डाउन से पहले लगन का माल मंगा लिया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में अब डिजायन के पुराने हो जाने के कारण अगले साल इसे बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दुकानदारों का लाखों का नुकसान तय है। कई दुकानदारों ने बताया कि शादी-ब्याह का मौसम होने के कारण उनके द्वारा लाक डाउन से पहले लगन का माल मंगा लिया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति में अब डिजायन के पुराने हो जाने के कारण अगले साल इसे बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दुकानदारों का लाखों का नुकसान तय है।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
9608122844
ब्यूरो पलामू न्यूज लाइव