पांकी विधानसभा वासीयों को कोरोना महामारी की इस संकट में मदद करने के लिए रूद्र शुक्ला ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

संपर्क सूत्र:-9608122844,8084737109

Nilamber-pitamber पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

हेल्पलाइन नम्बर के जरिये करोना की जंग में आपके साथ हर पल रहूंगा – युवा नेता रुद्र शुक्ला

 मो.नम्बर-9304021079- 9934513216- 6201767205-7762839534

 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला ने इस वैश्विक महामारी करोना कि इस लड़ाई में अपने चार मोबाइल नम्बर आम जन के लिए हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है। जिससे पांकी बिधान सभा की आम जनता किसी भी तरह की परेशानी हो इस नम्बर के माध्यम से सम्बाद अस्थापित कर जानकारी दे सकते है ।उनको तुरन्त मदद किया जाएगा पलामू में कोरोना महामारी कि भयावह स्थिति को देखते हुए श्री शुक्ला ने आम पब्लिक को सहयोग करने का फैसला किया गरीबों के पास पर्याप्त मात्रा में इलाज कराने के लिए बहुत से साधन नहीं है।युवा नेता ने कहा कि करोना को देखते हुए पांकी विधानसभा क्षेत्र के तमाम प्रखंड के स्वास्थ केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को सजगता के साथ आम जनता के सेवाओं के लिए तत्परता के साथ काम करनी चाहिए ।साथी ही झारखंड सरकार और पलामू जिला के स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस कोरोना जैसे हाल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

और आज इस करोना वेश्विक महामारी में मन बुरी तरह दुःखित है आज न जाने कितने इस धरती के लाल इस महामारी से असमय चले गए पर हम हार नही मानने वाले इस महामारी से हम डट कर इसका मुकाबला करंगे और जीतेंगे इसी लिए ये हेल्पलाइन नम्बर जारी कर रहा हूँ ।और आप सभी से नम्र आग्रह है कि विना किसी कारण से घर से ना निकले सैनिटाइजर और मार्क्स का भरपूर उपयोग करें।जिससे आप और आपके परिवार के लोग सुरक्षित रह सके।

मैं रूद्र शुक्ला पांकी विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता के साथ इस वैश्विक महामारी मे हर पल आपके बीच हूं और सुरक्षित रहते हुए आप सभी को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास रत रहने का वादा करता हूं। कोरोना हारेगा पलामू जीतेगा

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें