निलाम्बर-पिताम्बरपुर प्रखंड कि पलड़ा भारी कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान सफलता कि ओर – रूद्र शुक्ला

निलाम्बर-पिताम्बरपुर- राज रोहित सिंह जी ,को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने से लेस्लीगंज प्रखंड में पार्टी मजबूत होगा = रुद्र शुक्ला
आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रामेश्वर उरांव जी के आदेशा अनुसार लेस्लीगंज प्रखंड के भकासी ग्राम में चलाया गया कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान भकासि ग्राम के युवा समाजसेवी युवा साथी राज रोहित सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला जी के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा ।कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला ने राज रोहित सिंह जी और उनके साथ आये हुए भारी संख्या मे आए हुये सभी साथी को माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया ।
आज कांग्रेस पार्टी में शामिल करने वाले सारे सदस्यों ने यह कहा कि पांकी विधान सभा में रुद्र शुक्ला जी के द्वारा कांग्रेस पार्टी में हम सभी को शामिल करने से हम लोग बहुत हर्षित हैं और काग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए हम सब शामिल हो रहे हैं ।और आने वाले समय में पांकी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में हम सभी कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे और कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
युवा नेता रूद्र शुक्ला ने कहा कि युवा साथी राज रोहित सिंह और उनके साथ वरिष्ठ साथीगण कांग्रेस पार्टी में शामिल करने से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को भारी मजबूती मिलेगा और ग्राम स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक आम जनता के हक अधिकार की लड़ाई को मजबूती मिलेगा ।साथ ही पार्टी की रीढ़ मजबूत होगी युवा नेता ने कहा कि पूरे पांकी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य है इसके लिए हर समय मैं तत्पर रहूंगा ।
मौके पर नौडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया कांग्रेस के नए साथी मोहम्मद आलम जी ,प्रोफेशनल कांग्रेस लेस्लीगंज प्रभारी राजदे पासवान जी ,आईसीएल जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स पांडेय जी , बिसेश्वर मेहता जी, अनुज सिंह जी, दिवाकर सिंह जी, सुरेन्द्र सिंह जी, प्रभु भुइयां, रामजन्म सिंह, पप्पू सिंह, विद्यार्थी सिंह, विष्णु सिंह, विकास पासवान, अभिषेक पांडे, विश्वनाथ सिंह जी, आदित्य सिंह जी, लुलु सिंह जी, अभिराम सिंह जी, बिट्टू सिंह, प्रवीण सिंह, अजय सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
निलाम्बर-पिताम्बरपुर से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट