पलामू संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण से हुई सम्पन्न जिसमें पलामू लोकसभा के लिए 59.99 % हुई वोटिंग।

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य के पलामू लोकसभा अंतर्गत आज सुबह 7 बजे संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में तय समय पर मतदान प्रारंभ हुआ इसके पूर्व सभी 2427 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल किया गया। पलामू लोकसभा सीट पर पहले 2 घंटे में 11.47 % वोटिंग हुआ पलामू लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.95 % वोटिंग पड़ा। पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत डालटनगंज विधानसभा 26.56 बिश्रामपुर विधानसभा 26.33 छत्तरपुर विधानसभा 27.25 हुसैनाबाद विधानसभा 26.93 गढ़वा विधानसभा 26.31 भवनाथपुर विधानसभा 28.02 पलामू लोकसभा का कुल मतदान 26.95 प्रतिशत पड़ा। वहीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू के हैदरनगर, हुसैनाबाद, पड़वा समेत कई इलाकों में मतदान केंद्रों का लिया जायजा। पलामू जिले में छतरपुर के मुनकेरी गांव का रामसुदवा बूथ पर आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी समर्थक, सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को बूथ से खदेड़ा। वहीं थाना प्रभारी समेत पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई बहाल।पलामू लोकसभा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पड़वा प्रखण्ड क्षेत्र के बुथ संख्या 147 पर चिलचिल्लाती धूप में वोटिंग के लिए कतार में खड़े रहे मतदाता। पलामू संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण से हुई सम्पन्न जिसमें पलामू लोकसभा के लिए 59.99 % हुई वोटिंग। पलामू में हो रहे इस लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान सभी बूथों पर पुलिस रही तैनात खुद पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन, उपायुक्त शशि रंजन घुम-घुम कर माॅनिटरिंग कर रहे थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज लाइव”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें