पलामू संसदीय क्षेत्र को श्री बी०डी० राम जैसे अपाहिज व गुलाम मानसिकता का आइपीएस रह चुका बुजदिल सांसद नहीं चाहिए : जेकेएम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नावाबाजार में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने शनिवार को नावाबाजार के रबदा स्थित पैतृक आवास पर प्रेस बयान जारी किया है। उन्होने भाजपा के घोर पूंजीवादी नेताओं द्वारा पलामू के सांसद श्री बी०डी० राम को पढ़ा-लिखा नेतृत्व बताने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बी०डी० राम पढ़ा-लिखा नहीं बल्कि भाजपा व संघ के लिखा-पढ़ा मुनीम व राजनीतिक चम्मच हैं।

जिनकी औकात कभी संसद व सड़क पर दलित -शोषितों के पक्ष में आवाज बुलंद करने की नहीं रही है, अगर इसमें थोड़ा भी शक है तो भाजपा उन्हें किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ाकर दिखला दे। आगे जारी बयान में उन्होंने कहा है कि ऐसे दलित विरोधी व गद्दार नकली अनुसूचित जाति के चम्मचों के मरघटी सन्नाटे व चुप्पी की वजह से ही आजतक अनुसूचित जाति को संविधान प्रदत 15% का आरक्षण पूरा नहीं हुआ। इन गद्दारों ने संघ व भाजपाईयों से रोटी-बेटी का रिश्ता तो बना लिया, लेकिन सदियों से प्रताड़ित व अपमानित दलित समाज के आर्थिक, समाजिक व राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करने के बाबा साहेब द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के प्रति मौन व्रत साध लिया है जो अत्यंत ही निंदनीय व चिंतनीय है। इनकी चम्मचावादी प्रवृति व भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण ही मोदी मंत्रिमंडल में इन्हें आजतक स्थान नहीं मिला। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि पलामू संसदीय क्षेत्र को श्री बी०डी० राम जैसे अपाहिज व गुलाम मानसिकता का आइपीएस रह चुका बुजदिल सांसद नहीं चाहिए। जो अपने मन से एक भी सांसद प्रतिनिधि का चयन नहीं कर सके, और ना ही अपने मन से एमपी लैंड फंड किसी गरीब दलित बहुल गांव को दे सके। श्री सत्रु ने बयान में कहा है कि एससी के लिए आरक्षित पलामू सीट का सांसद ना केवल पलामू लोकसभा क्षेत्र का बल्कि सम्पूर्ण झारखण्ड के 70 लाख दलितों का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करता है। इसके लिए बिहार की औपनिवेशिक मानसिकता से ग्रस्त श्री बी०डी० राम जैसा महाभ्रष्ट, चम्मचा, दलाल व मूक-बधिर सांसद की आवश्यकता पलामू को बिलकुल नहीं है। जो अनुसूचित जाति आयोग का गठन मंत्रिमंडल में दलितों की भागेदारी, केन्द्र व राज्य बजट में दलितों की व्यापक भागेदारी व स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान चलाने समेत यूपीएससी से लेकर आदेशपाल तक आरक्षण के प्रावधानों के अनुपालन कराने पर चुप्पी साध लेता हो। सिर्फ भाजपाईयों का लिखा हुआ सदन में पढ़ने व बोलने वाला व फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर दो बार चुनाव जीतने वाला सांसद श्री बी०डी० राम का असली चेहरा सामने आ चुका है जिस पर जनता कालिख पोतने के लिए तैयार बैठी है‌।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें