पांकी विधानसभा क्षेत्र हुई राममय, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में निकाली गई रामलला की भव्य शोभायात्रा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधानसभा भी अयोध्या से कम नहीं रहा पुरे विधानसभा जय श्री राम के नारे से गुंज रहा था पुरे इलाका राममय हो गया। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांकी विधानसभा के विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में सोमवार को श्री रामलला का भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गई। इस शोभा यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जो देखने को मिला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, प्रसिद्ध समाजसेवी रामदास साहू शामिल हुए। श्री रामलला की भव्य शोभायात्रा और झांकी का शुभारंभ पांकी स्थित जरही मोड़ महावीर मंदिर से हुआ जो जरही मोड़ महावीर मंदिर से शोभा यात्रा पांकी बस्ती होते हुए शहीद भगत सिंह चौक से तेतराई, सगालीम होते हुए तरहसी से बेदानी चौक, शाहद होते हुए नीलांबर – पितांबरपुर (लेस्लीगंज) के जगतपुरवा, हरसईन मोड़ होते हुए नीलांबर पीतांबरपुर के हॉस्पिटल चौक पहुंचा। जहां से हजारों महिलाएं भगवा ड्रेस में प्रभु श्रीराम की झांकी का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया।
साथ ही शंखनाद के साथ शोभा यात्रा लेस्लीगंज थाना के सामने महावीर मंदिर प्रांगण में पंहुचा जहां विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने महावीर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
वहीं पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में सभी रामभक्त और धर्म प्रेमियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो द्वारा रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखा और हजारों लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं मुंबई से आई हुई सुप्रसिद्ध गायिका “पायल बनारसी” के द्वारा एक से बढ़कर एक राम भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। मौके पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन हैं पांकी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरा देश राममय हो गया है। सनातन प्रेमियों का वर्षों से राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मन में संसय बना था जो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया।
आने वाला इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जिस तरह देश की जनता में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया है, उसी अनरूप आने वाले समय में भी जनता विश्वास करेगी। विधायक ने कहा कि आने वाला समय में भारतीय राष्ट्रवाद की झंडा पूरे विश्व में शान से लहरेगी। विशिष्ट अतिथि लाल सूरज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम सब ऋणी हूं और आभार व्यक्त करते हैं कि जिनके अथक प्रयास से अयोध्या में राम जन्मभूमि की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।
मौके पर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा नेता लाल सूरज, रामदास साहू, विधायक के धर्म पत्नी श्रीमती किरण मेहता, पुत्री सिमी मेहता, विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान, विधायक मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा उर्फ सोनू, प्रखंड नीलाम्बर पीताम्बरपुर उप प्रमुख कुसुम देवी, संदीप यादव, संतोष चंन्द्रवंशी, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सनातनी हिंदू तरहसी के विजय तिवारी, निर्मल मेहता, भाजपा के श्याम बाबू, तरहसी प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, लेस्लीगंज पंचायत के मुखिया पति छोटेलाल सोनी, संगीता देवी, रविन्द्र मेहता, प्रदीप मिश्रा, पप्पू मिश्रा, विरेन्द्र चंद्रवंशी, शंकर शुक्ला, संजय चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, मुखिया रिंकी यादव, संतोष वर्मा, कमेश यादव, दिलीप मेहता, चंदन सोनी, अजय तिवारी, सुधीर तिवारी, अखिलेश चंद्रवंशी, गोपाल यादव, वशिष्ठ मेहता, रंजय ठाकुर, रिमा शर्मा, चंदन सोनी, लक्ष्मीकांत तिवारी, चंदन मेहता, देवराज कुमार साव, चिंटू सिंह, गुड्डू तिवारी सहित हजारों महिला पुरूष राम भक्त मौजूद थे।