भाजपा सांसद के आवास पर जनता ने किया घेराव नहीं मिले लापता सांसद बीडी राम और उनके कोई जनप्रतिनिधि : रुचिर कुमार तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी, सदर उप प्रमुख चेरों शीतल सिंह निराला, दिनेश राम सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा सांसद बीडी राम के आवास का घेराव किया। घेराव से पहले भाजपा के लापता “पलामू सांसद का खोज करो, बीडी राम सांसद नींद से जागो, सुआ अंडर क्रॉसिंग निर्माण चालू करो” जैसे नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर सांसद आवास के पास जुलूस के शक्ल में रैली जमा हुआ जहां उनके आवास पर कोई प्रतिनिधि कागज लेने को तैयार तक नहीं थे। तब भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने यह कहा कि सचमुच में भाजपा के सांसद लापता हो गए हैं। जिनका खोजबीन करना जरूरी है और उसके लिए लोकसभा स्पीकर को इन्होंने पत्र लिखा और उसकी एक प्रतिलिपि शहर थाना प्रभारी को दिया और शहर थाना प्रभारी से भी उन्होंने निवेदन किया कि भाजपा के गुमशुदा सांसद बीडी राम का खोज किया जाए। सदर उप प्रमुख चेरों शीतल सिंह निराला ने कहा कि सुआ अंडर क्रॉसिंग नहीं बनने के कारण प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। इसमें कई लोगों का जान जा रहा है लेकिन इस ओर भाजपा के सांसद ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि अगर रेल अधीक्षक एवं सांसद के द्वारा अंडर क्रॉसिंग का निर्माण नहीं किया गया तो 15 फरवरी के बाद सुआ रेलवे लाइन को हजारों की संख्या में लोग जाम करेंगे। और रेल कार्य को ठप करेंगे जिसकी सारी जवाब देही रेल प्रशासन और भाजपा के सांसद बिडी राम का होगा। मौके पर इस प्रदर्शन में उपाध्याय सिंह, नसीम राइन, सोनू अहमद, हिमांशु सिंह, राजीव सिंह, पवन कुमार सिंह, दीप नारायण, राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र सिंह, सजीवन सिंह, सहदेव सिंह, अरुण सिंह, मोतीलाल पासवान, सरजू राम पधु सिंह, वासुदेव सिंह हरिहर सिंह, सुदेश्वर सिंह, संजय सिंह, भरत सिंह, बिजल सिंह, सरवन कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें