“SONY CAMERA” कंपनी के एक्सपर्ट मेंटर द्वारा पलामू के फोटो ग्राफरों को दिया गया प्रशिक्षण,की गई सर्टिफिकेट का वितरण।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में  दिनांक 28 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को पलामू फोटो एसोसिएशन के तत्वावधान में शांति पैलेस जेलहाता मेदिनीनगर में एसोसिएशन के सभी सदस्यों को कौशल विकास के लिए वर्क शॉप कराया गया। इस वर्क शॉप में Sony camera के सरोज कुमार डोडा एवं सरफराज अहमद, मॉडल रुचिका के साथ कैमरा के नये-नये तकनीकी के बारे में बारीकी से जानकारी दिया गया। साथ ही कैमरा मैन को आंन द स्पांट आने वाले परेशानियों से कैसे सामना करें तथा उन्हें कैसे सॉल्व करें ये बताया गया। बतादें की पलामू फोटो एसोसिएशन के द्वारा पूर्व में भी फोटोग्राफरो को Nikon, Canon Panasonic, fuji film आदि कई कंपनियों के कैमरे का नये तकनीक की बारीकी से जानकारी दिया गया था। पुनः 28 दिसम्बर 2023 को Sony कंपनी के एक्सपर्ट मेंटर द्वारा मेदिनीनगर में कैमरा मैन को प्रशिक्षण दिया गया कैमरा मैन कठिन परिस्थितियों मे भी अपने ग्राहकों को कैसे संतुष्ट करें इसका भी ट्रेनिंग दिया गया। इस वर्क शॉप का मुख्य उदेश्य अपने ग्राहकों से कैसे डील करें अपने कार्यक्रम स्थल पर क्या तौयारी करके जाएं ये जानकारी दी गई। ज्ञात हो की इस वर्क शॉप में पलामू, गढ़वा, लातेहार इत्यादि कई जगहो से सैकड़ों की तादात में फोटोग्राफर सामिल हुए वहीं प्रशिक्षण के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया गया।इस वर्क शॉप के आयोजन में मुख्य रुप से पलामू फोटो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिन्हा, सचिव प्रेम गुप्ता, अनुज कुमार, प्रेम प्रकाश, उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, बिंदा कुमार, एस के रवि, मनोज कुमार, राजा उर्फ राजकुमार, रितेश चौरसिया, संजय सोनी, अरविंद विश्वकर्मा, बसंत विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सहित सैकड़ों फोटो ग्राफर प्रशिक्षण प्राप्त किए।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें