भाजपा आनेवाले चुनाव में लोकतंत्र के अपहरण का मशीन बन चुके ईवीएम के प्रयोग पर रोक लगाते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर दिखावें : सत्रुघ्न कुमार सत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें कहा है कि मनी, मीडिया, माफिया व ईवीएम हैकिंग के फैलाए कीचड़ से उत्तर भारत के तीन हिन्दी पट्टी राज्यों में पूर्ण बहुमत से कमल खिला है। उन्होंने चुनौती पेश करते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व संघ परिवार के अन्दर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो आनेवाले चुनाव में लोकतंत्र के अपहरण का मशीन बन चुके ईवीएम के प्रयोग पर पूर्ण रोक लगाते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर दिखावें। बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया को रखैल बनानेवाली कारपोरेट संपोषित ब्लैक मनी, मीडिया व माफिया के कुत्सित प्रयोग के साथ ही ग्लोबल स्तर पर चुनाव के लिए पूरी तरह रिजेक्टेड ईवीएम के प्रयोग से प्राप्त पूर्ण बहुमत का सेहरा सजाने वाले इंडियन डेमोक्रेसी के असली दुश्मन हैं।
बयान में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल द्वारा ईडी की गाड़ियों से ब्लैक मनी लाकर चुनाव को मोदी सरकार द्वारा बुरी तरह प्रभावित करने के आरोप को दमदार बताते हुए जेकेएम अध्यक्ष ने कहा कि तीनों राज्यों में अपने अस्तित्व व विश्वसनीयता बचाने के संकट से गुजर रही भाजपा का पूर्ण बहुमत से सत्ता मेँ लौटना राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान करने वाली घटना है।
आगे बयान के अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथों की वजह से भाजपा को वाक ओभर मिलता रहेगा।
पिछले 2009 में ईवीएम को बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जानेवाले भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में जा चुके पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी व श्री सुब्रमण्यम स्वामी जी के आरोपों को झूठलाने का दम आज भी भाजपा व कांग्रेस में नहीं है।