राजस्थान, मधप्रदेश, छतीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत जीत की खुशी में पांकी विधायक ने निकाला विजय जुलूस।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधान सभा में निकाली गई विजयी जुलूस। देश के तिन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत जीत की खुशी में पांकी विधायक कुश्वाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने दिनांक 3 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को अपने समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नीलाम्बर पीताम्बरपुर और पांकी में विजयी जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। मौके पर पांकी विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस प्रचंड जीत की खुशी में विजई जुलूस देश के सभी कोने में धूम-धाम से निकाली जा रही है 2024 में भी इसी प्रकार से देश के अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हासिल होगी। फिर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी इस प्रचंड जीत से उन लोगों को सीख लेनी चाहिए जो बारंबार भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार किया है।
सभी पार्टियों मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहोगे तो संभव नहीं है यह एक-एक जीत देश की जनता का जीत है यह सच्चाई की जीत है जनता सब जान रही है केंद्र की मोदी सरकार सभी की हक अधिकार को समझ बूझ कर दे रहे हैं इसलिए जीत तो भाजपा का ही होगी। इस विजयी जुलूस में गाजे बाजे के साथ-साथ बम पडा़का फोड़ते हुए मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
जुलूस में नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, डॉ शशिभूषण मेहता जिंदाबाद, वंदे मातरम जैसे नारा लगाते हुए पांकी कर्पूर चौक से जुलूस भगत सिंह चौक होते हुए बाजार भ्रमन करते हुए अम्बेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गई।
इस विजयी जुलूस में मौके पर प्रोफेसर बचन ठाकुर, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, कमेश यादव, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, भाजपा युवा नेता अजय प्रसाद गुप्ता, जिला सांसद प्रतिनिधि ललित मेहता, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, विजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि चुनमुन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, श्यामनंदन ओझा, सुनील प्रसाद गुप्ता, साधु मांझी, लोहरसी मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, यशवंत कुमार, पवन प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र यादव, जयकिशोर प्रसाद सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।