पलामू सदर एसडीओ व तरहसी सीओ जाति धर्म के नाम पर दंगा करवाना चाहते हैं -भीम आर्मी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी चौक पर मुर्ती स्थापित करने को लेकर कुछ दिनों से मामला गरम है। कभी बजरंग दल तो कभी भीम आर्मी पलामू सदर एसडीओ राजेश कुमार साह व तरहसी सीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पलामू सदर एसडीओ कुछ जगहों पर धारा 144 लगा कर एक दल को प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा देते हैं तो कभी धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिमा लगाने का आदेश देते हैं। साथ ही दूसरे दल को प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा देते हैं जिससे एक दल खुश और एकदल नाराज हो जाता है।

वहीं संवैधानिक अधिकार के अनुसार उनसे पुछा जाता है की किस कारण से आप प्रतिमा स्थापित पर रोक लगाएं हैं तो वो अभद्रता के साथ पेश आते हैं। और कहते हैं कि जहां जाना है जाओ हम डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रमिशन देने के लिए यहां बैठे हैं। आइए बताते हैं विस्तार से क्या है पुरी मामला भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ती स्थापित करने के लिए। तरहसी प्रखंड के तमाम जनता तथा समस्त प्रतिनिधियों के सहमति से स्थान चयन कर बिते 15 अप्रैल 2023 को पलामू जिला के सदर अनुमंडल पदाधिकार राजेश कुमार साह को मूर्ती स्थापित करने की अनुमति के लिए एक आवेदन दिया गया था। वहीं मूर्ति स्थापना की अनुमती के संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी सदर पलामू और तरहसी प्रखंड के सीओ द्वारा आवेदक को बार-बार परेशान दौड़ा कर कीया जा रहा था। इससे परेशान होकर दीए गए आवेदन का जानकारी लेने बीते 8 सितंबर 2023 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रतिनिधि मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी पलामू से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंच कर मामला को जानना चाहा की क्यों इतना देर किया जा रहा है। तो अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार शाह प्रतिनिधि मंडल से दुर्व्यवहार के साथ पेश आए। साथ हीं उन्होंने कहा कि हम अनुमती देने के लिए नहीं बैठे हैं हम भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने का कोई अनुमती नहीं देंगे आपको जहां जाना है जाइए। जबकि मूर्ति स्थापित करने की स्थान को क्षेत्रीय प्रतिनिधियों तथा जनता के द्वारा हीं चुना गया था। वहीं बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तरहसी सीओ और सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया तो शहिदे आजम “मंगल पांडेय जी” की मूर्ती स्थापित के लिए अनुमती दे दी गईं है। परंतु भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और तरहसी सीओ साहब अधिकृत नहीं हैं। वहीं भीम आर्मी नेता नागमणि रजक ने कहा कि यहां साफ- साफ दिखाई दे रहा है की तरहसी प्रखंड के सीओ मा० केदारनाथ सिंह जी और सदर अनुमंडल पदाधिकार मा० राजेश कुमार शाह जी जातिवाद मानसिकता से घिरे हुए हैं। जिसके कारण भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी को भी जातिय दृष्टिकोण से देखते हुवे उनका अपमान कर रहें हैं जो बिलकुल निंदनीय है। वो भूल गए हैं कि जिस कुर्सी पर श्रीमान विराज मान है वो भी उन्हें संविधान ने ही दिया है उसकी अपमान न करें। इसी लिए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की संयुक्त समूह तरहसी अंचल (ब्लॉक) कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके अपने निम्न मांग को रखा। जिसमें क्षेत्रीय ग्रामींण जनता और जनप्रतिनिधियों की भावना से जुड़ी तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी बेदानी चौक पर विश्वत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु अनुमति प्रदान करें। तरहसी थाना क्षेत्र में ही शहीद मंगल पांडेय जी की मूर्ती स्थापित करने हेतु तरहसी सीओ और सदर पलामू अनुमंडल पदाधिकरी के द्वारा अनुमति प्रदान किया जाता है। जिससे किसी को कोइ एतराज नहीं है परंतु डॉ० भीम राव अम्बेडकर साहब की मूर्ती स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाती है जबकि क्षेत्र के हिसाब से शहिद मंगल पांडेय जी की मूर्ती स्थापित होने की स्थान से अम्बेडकर साहब की मूर्ती स्थापित होने की स्थान जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता द्वारा चयनित किया गया था काफी बड़ा है। यहां डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर साहब को भी जातिय दृष्टिकोण से देखी जा रही है जो सामाजिक और जातिय उत्पीड़न है और यह निंदनीय और असहनीय है, जिससे प्रतित होता है की पलामू सदर एसडीओ व तरहसी सीओ जाति धर्म के नाम पर दंगा करवाना चाहते हैं। वहीं भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने तरहसी बीडीयो सच्चीतानंद  महतो को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पलामू जिला के वरिय पदाधिकारी महोदय से मांग किया हैं की जातिवादी मानसिकता के तरहसी सीओ पर कारवाई करते हुए जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुवे यथाशीघ्र संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतीमा स्थापित करने हेतु अनुमति प्रदान किया जाए।

मौके पर धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से आदिवासी महासभा से अजय सिंह चेरो, दशरथ सिंह चेरो, रामदुलार सिंह चेरो, नवीन सिंह चेरो, भीम आर्मी नेता नागमणि रजक, शशिरंजन भारती, सुहैल अंसारी, अनुराग भारती, सीताराम दास, प्रेम कुमार, अजीत कुमार, चिंटू अम्बेडकर, रामाशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार, उपेंद्र आजाद, मतीन अहमद, अशोक अंबेडकर, छोटू अम्बेडकर, आशा देवी, गीता देवी, राकेश कुमार, गुलशन अंसारी, कृष्णा पासवान, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गिरजा अंबेडकर, अरविंद आजाद सहित सैंकड़ों अन्य भीम आर्मी के महीला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“तरहसी से उदित कुमार का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें